News and Updates
Quotes of the Day
जिस दिन आपके सामने कोई समस्या ना आए आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं ।

Brief introduction of Ramakrishna Mission ITI Narainpur, Chhattisgarh


                        रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, द्वारा संचालित रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नारायणपुर छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह जी के द्वारा की गई घोषणा के क्रियान्वयन में दिनांक 01.10.2012 को स्थापित किया गया। औद्योगिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में राज्य के एक अग्रणी संस्थान के रूप में हमारा मुख्य उद्देश्य अबूझमाड़ एवं आस-पास के आदिवासी क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर विकास की मूल धारा से जोड़ना है। राज्य के इस नक्सल प्रभावित एवं अति पिछड़े हुए क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को प्रशिक्षित करने हेतु 01 अक्टूबर 2012 से कुल 07 व्यवसायों के साथ राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) से मान्यता लेकर, इस संस्था का शुभारंभ किया गया। वर्तमान में संस्थान में अखिल भारतीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त कुल 10 व्यवसाय क्रमशः द्विवर्षीय व्यवसाय मानचित्रकार (सिविल), विद्युतकार, टर्नर, फिटर, वायरमैन एवं एकवर्षीय व्यवसाय मेसन, ट्रैक्टर मैकेनिक, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, कोपा संचालित हो रहे हैं, जिनमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के 350 प्रशिक्षणार्थी कुल 20 यूनिटों में पंजीकृत होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। संस्था के प्रत्येक व्ययसाय में, DGE&T नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार स्थापित किये गए अत्याधुनिक मशीनों एवं उपकरणों के माध्यम से, योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण दिया जाता है। फलतः प्रशिक्षण प्राप्त युवा राज्य की औद्योगिक इकाईओं में रोजगार प्राप्त करने अथवा स्वरोजगार स्थापित करने में समर्थ हो रहे हैं, हमारा लक्ष्य संस्था के शत प्रतिशत आदिवासी प्रशिक्षणार्थीयों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराना है, जिससे इस क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो और राज्य की प्रगति में इस क्षेत्र की सहभागिता हो ।